हिंदी दिवस

हिंदी दिवस:

जन जन को जो मिलाती है, वह भाषा हिंदी कहलाती है| भारत देश में हर साल १४सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है| हिंदी भारत देश में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है|साथ ही हमारी एकता का प्रतीक है | हिंदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश हिंदी भाषा का प्रचार बढाना है | एम.एस.बी एज्यूकेशनल इन्स्टिट्यूट नाशिक विद्यालय में हिंदी भाषा का प्रचार और प्रसार करने हेतू विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया | कक्षा पहली - कविता वाचन कक्षा दूसरी - कविता वाचन कक्षा तिसरी- पहेलियाॅं सादरीकरण कक्षा चौथी - नाटक सादरीकरण कक्षा पाॅंचवी/छठी-पोस्टर बनाना कक्षा सातवी/आठवी -कविता वाचन कक्षा-नौंवी/दसवी - विज्ञापन सादरीकरण

  • Centre:MSB Nasik
  • Date:06 Oct,2021
Share:

Featured News: